हाई लेवल कमेटी के उप समिति ने कोसी तटबंध का किया निरीक्षण

संसाधन विभाग के शीर्ष पदाधिकारी के वीरपुर आने का सिलसिला जारी है

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 9:21 PM

वीरपुर. 29 सितंबर को कोसी नदी में 6.61 लाख जलस्तर होने के बाद लगातार जल संसाधन विभाग के शीर्ष पदाधिकारी के वीरपुर आने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में 21 अक्टूबर को पटना से हाई लेवल कमेटी के उप समिति वीरपुर पहुंची. जहां 24 अक्टूबर तक पांच सदस्यीय कमेटी ने कोसी नदी के दोनों ही तटबंध के सभी स्परों को देखा और रिपोर्ट तैयार किया. तैयार रिपोर्ट को जल संसाधन विभाग को सौंपा जाएगा.

जानकारी देते हुए जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण एवं जल निःसंरण के चीफ इंजीनियर ने बताया कि हाई लेवल कमेटी के उप समिति ने कोसी बराज से लेकर पूरे कोसी नदी के दोनों ही तटबंध पूरब और पश्चिम जीरो से 123 किमी तक जितनी भी संरचनाएं, स्पर, बेड़वार और तटबंध हैं. सभी की बारीकी से जांच की. इस मौके पर केंद्रीय रूपांकण, गुण एवं शोध पटना के चीफ इंजीनियर ई सुनील कुमार, सदस्य सचिव मुख्य अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण वीरपुर ई वरुण कुमार, सदस्य मुख्य अभियंता, योजना एवं मॉनिटरिंग, जल संसाधन विभाग पटना से ई संजय ओझा, गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग पटना के ई संजीव कुमार, ई ओम प्रकाश सिंह शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version