निर्मली. नगर पंचायत निर्मली के सुभाष चौक पर नेताजी यूथ क्लब के संयोजक शमीम अख्तर की अध्यक्षता में सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गई. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि लौकहा के पूर्व विधायक सतीश कुमार साह के द्वारा की गई. इस दौरान लोगो ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्जित कर माल्यार्पण किया. जहां एक ओर नेताजी सुभाषचंद्र बोस अमर रहे का उदघोष हुआ तो वहीं वन्दे मातरम और भारत माता की जय के नारे भी लगे. कार्यक्रम में किशोरी साह, हिमांशु शेखर, जावेद अनवर, प्रणव राय, धन्नू केसरी, निशांत रंजन, विशाल सागर, संजय मंडल, मनीष गुप्ता, देवेश सिंह, विनोद रजक, राजू शर्मा व अनिल साह समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है