Supaul News: तेज रफ्तार की कंटेनर ने सड़क पर मासूम को रौंदा, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

Supaul News: सुपौल में किशनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत किशनपुर-सरायगढ़ एनएच 327 ए सड़क पर सोमवार की सुबह करीब 7:00 बजे मलाढ़ पेट्रोल पंप के समीप सुपौल की ओर से आ रही सुधा दूध कंपनी के कंटेनर की ठोकर से एक 10 वर्षीय स्कूली छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 8:39 AM

Supaul News: सुपौल में किशनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत किशनपुर-सरायगढ़ एनएच 327 ए सड़क पर सोमवार की सुबह करीब 7:00 बजे मलाढ़ पेट्रोल पंप के समीप सुपौल की ओर से आ रही सुधा दूध कंपनी के कंटेनर की ठोकर से एक 10 वर्षीय स्कूली छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

जानकारी अनुसार मलाढ गांव निवासी विष्णुदेव साह के 10 वर्षीय पुत्र अभिनव कुमार पढ़ने के लिए जा रहा था. उसी क्रम में पेट्रोल पंप के सामने बच्चा सड़क पार कर रहा था. तभी सुधा दूध से भरा कंटेनर बच्चा को कुचल दिया. हो-हल्ला होने पर महीपट्टी गांव के समीप लोगों द्वारा कंटेनर को घेर लिया. इसी बीच चालक कंटेनर छोड़कर भाग गया. जबकि खलासी पकड़ा गया. ग्रामीणों ने कंटेनर का हवा निकाल दिया. खलासी को स्थनीय मुखिया को सौंप दिया गया.

जाम में फंस गयी एंबुलेंस

इधर घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच 327 ए सड़क को पेट्रोल पंप के समीप जाम कर दिया गया. जाम के कारण सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों की एनएच पर कतार लग गयी. ग्रामीणों द्वारा किसी भी वाहन को पार करने नहीं दिया जा रहा था. एक एंबुलेंस भी जाम में फंस गया. काफी समझाने-बुझाने के बाद एंबुलेंस को जाम से निकाला गया. स्थानीय पुलिस पदाधिकारी के आश्वासन पर दिन के 12 बजे जाम समाप्त कराया गया.

यह भी पढ़ें: ट्रक से पैसा लेने के आरोप में चालक समेत दो सिपाही निलंबित

सात साल पहले उसी स्थान पर मृतक के दादा की हुई थी मौत,अब तक नहीं मुआवजा

मालूम हो कि 11 अगस्त 2017 को मृत छात्र अभिनव के दादा कमल साह का भी उसी स्थान पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गया था. उस समय भी रोड जाम किया गया था. जिसमें उनके परिवार एवं ग्रामीणों के विरुद्ध अभी भी मुकदमा चल रहा है. जिसका मुआवजा भी पीड़ित परिवार को नहीं मिल पाया है. इसी शंका को लेकर परिवार एवं ग्रामीणों का मांग था कि पूर्व की घटना होने पर जो तक मुआवजा नहीं मिल पाया है. इस घटना में भी सरकार द्वारा मुआवजा नहीं दिया जायेगा. इसलिए जिला प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद ही जाम समाप्त किया जायेगा.

कार्यवाही में जुटी पुलिस

बार-बार मां हो रही थी बेहोश घटना के बाद पिता वासुदेव साह, मां मीना देवी बार-बार बेहोशी हो रही थी. बताया गया कि मृत बालक चार भाई बहनों में तीसरे नंबर पर था. घटना के बाद मां मीना देवी, बहन काजल कुमारी व कल्पना कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल था. घटना स्थल पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी अर्जुन कुमार पाल, अगुडु बाबू चनका, विजय कुमार, पिंटू कुमार ने बताया बच्चे के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया. आवेदन के आलोक में पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version