सुमित कुमार को बलुआ थानाध्यक्ष का मिला प्रभार

मालूम हो कि बलुआ की पूर्व थानाध्यक्ष मनीषा चक्रवर्ती वर्तमान में मातृत्व छुट्टी पर हैं

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 7:24 PM

बलुआ बाजार. बलुआ थाना के नये प्रभारी थानाध्यक्ष के रूप में सुमित कुमार को प्रभार सौंपा गया है. श्री कुमार ने सोमवार की देर रात अपना योगदान बलुआ थाना में दिया. मालूम हो कि बलुआ की पूर्व थानाध्यक्ष मनीषा चक्रवर्ती वर्तमान में मातृत्व छुट्टी पर हैं. जिसके बाद बलुआ थानाध्यक्ष के रूप में सुमित कुमार को प्रभार सौंपा गया है. इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि पुलिस की नियमित गश्ती, चौक चौराहा पर चौकीदार की ड्यूटी को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. बताया कि शराब माफिया व अपराध पर लगाम लगाना पहली प्राथमिकता है. इस दौरान उन्होंने थाना पर अनावश्यक रूप से लोगों की उठना बैठना व आवाजाही पर बढ़ावा नहीं देने को कहा. वहीं उन्होंने फरियादी के साथ कुशल व्यवहार करने और फरियादी का आवेदन लेकर त्वरित सूचना को लेकर थाना में मौजूद सभी लोगों आवश्यक दिशा निर्देश दिया. गौरतलब है कि श्री कुमार पूर्व में आदर्श थाना त्रिवेणीगंज अनुसंधान आयोग पद पर थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version