Supaul Court: अंतिम सुनवाई में कोर्ट नहीं पहुंचे पार्श्व गायक उदित नारायण झा, न्यायालय ने दिया आर्थिक दंड

Supaul Court: सुपौल परिवार न्यायालय में एक दायर वाद की अंतिम सुनवाई में आज मशहूर पार्श्व गायक उदित नारायण झा पहुंचनी थी. लेकिन उनके नहीं पहुंचने पर कोर्ट ने आर्थिक दंड लगाया है.

By Radheshyam Kushwaha | December 16, 2024 6:54 PM

Supaul Court:. परिवार न्यायालय के एक सुनवाई में आज मशहूर पार्श्व गायक उदित नारायण झा कोर्ट नहीं पहुंचे, जिसके बाद परिवार न्यायालय प्रधान न्यायाधीश राहुल उपाध्याय ने उदित नारायण झा को जबाब दाखिल करने के लिए अगली तारीख दिया है. दरअसल मशहूर पार्श्व गायक उदित नारायण झा की पत्नी रंजना नारायण झा ने 2020 में अपने पति उदित नारायण झा पर अपने दाम्पत्य जीवन पुनार्थापित करने के लिए एक वाद दायर किया था, जिसकी आज अंतिम सुनवाई होनी थी.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/Video-2024.mp4

अगली सुनवाई कब होगी

रंजना नारायण झा के वकील ने बताया कि आज इस केस का अंतिम सुनवाई होना था, लेकिन उदित नारायण झा के तरफ से न वो खुद उपस्थित हुए, न ही जबाब दाखिल किया गया. जिसके बाद परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राहुल उपाध्याय के द्वारा उदित नारायण झा को दस रुपये का दंड अधिरोपित करते हुए 28 जनवरी को जबाब दाखिल करने के लिए अंतिम मौका दिया गया है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 28 जनवरी 2025 को होगी.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/वकील.mp4

Also Read: Bihar Crime News: कैमूर में विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत, घटना के बाद ससुराल वाले हुए फरार

न्याय के लिए सिर्फ कोर्ट पर भरोसा: पत्नी रंजना

इधर, रंजना नारायण झा ने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि कोर्ट एक पत्नी का जो अधिकार होता है वो दिलाएगा. हम उदित जी के साथ रहना चाहती है. चूंकि उम्र हो गया है. अब वो बीमार रहती है. ऐसे में अब वो उदित जी के साथ रहना चाहती है. बार बार उदित जी गांव आते हैं तो सिर्फ कमिटमेंट करके चले जाते हैं. कहा कि जब वो बम्बई जाती हैं तो वहां उनके पीछे गुंडे लगा दिए जाते हैं. ऐसे में अब उन्हें न्याय के लिए सिर्फ कोर्ट पर भरोसा रह गया है. उन्हें अब कोर्ट से न्याय की उम्मीद है. रंजना की वकील अजय सिंह थे.

Next Article

Exit mobile version