सुपौल में 10वीं के छात्र की मौत, खिड़की से लटकी मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी…
Supaul Crime News: सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र स्थित खट्टर चौक के पास एक किराए के मकान में बुधवार (03 जुलाई) की देर रात फंदे से लटकी एक 10वीं कक्षा के छात्र की लाश मिली. मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने कहा कि निरंजन कुमार खिड़की से लटक कर आत्महत्या कर ली है.
Supaul Crime News: सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र स्थित खट्टर चौक के पास एक किराए के मकान में बुधवार (03 जुलाई) की देर रात फंदे से लटकी एक 10वीं कक्षा के छात्र की लाश मिली. मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने कहा कि निरंजन कुमार खिड़की से लटक कर आत्महत्या कर ली है. हालांकि परिजन का कहना है कि यह हत्या है. जांच के बाद पता चलेगा कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या.
जिस कमरे से छात्र का शव मिला है उसके दरवाजे को तोड़कर शव को बाहर निकाला गया है. आनन-फानन में लोग उसे त्रिवेणीगंज अस्पताल ले गए. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि 15 वर्षीय छात्र निरंजन हरिहर पट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 15 निवासी कामेश यादव का पुत्र था.
छात्र के पिता ने क्या कहा?
पिता कामेश यादव का कहना है कि बुधवार की शाम कुछ सामान खरीदने के लिए वो त्रिवेणीगंज बाजार आए थे. सामान खरीदकर घर लौटने के क्रम में वो अपने बेटे से मिलने गए. मकान मालिक ने बताया कि निरंजन आज पढ़ने नहीं गया था. उन्होंने अपने बेटे से पूछा तो कहा था कि सो गया था इसलिए पढ़ने नहीं गया. वह बेटे से बातचीत कर घर वापस लौट गए थे.
ये भी पढ़ें: नवादा में महिला पर चली ताबड़तोड़ गोलियां, कार में सवार थे बदमाश, भूमि विवाद का मामला
मकान मालिक ने फोन कर दी जानकारी
कामेश यादव ने आगे बताया कि रात में मकान मालिक ने फोन कर बताया कि आपके बेटे की मौत हो गई है. इसके बाद वे लोग आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. परिजनों ने कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि एक साजिश के तहत की गई हत्या है. खिड़की से कैसे कोई लटक कर आत्महत्या कर सकता है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने क्या कहा-
उधर मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस पहुंची. एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि एक बच्चे की आत्महत्या की खबर आई. स्थानीय लोग अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह घटना खट्टर चौक के समीप विनोद यादव के मकान में हुई है. छात्र यहां रहकर पढ़ाई करता था. घटना की जांच की जा रही है. जल्द हीं कुछ निकलकर आएगा.