PHOTOS: ‘कोसी हर साल हमें खदेड़ती है…’ सुपौल के गांवों में अब नाव ही सहारा, देखिए तबाही का मंजर…

बिहार के सुपौल में कोसी नदी का उग्र रूप देखने को मिल रहा है. बराज के सभी फाटक खोल दिए गए हैं. गांवों में पानी प्रवेश करने लगा है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 10, 2024 1:01 PM

Supaul Flood News: बिहार सुपौल में बाढ़ के हालात बने हुए हैं और कई इलाकों के स्थिति अब अधिक बिगड़ने लगी है. कोसी नदी के जलस्तर में एकबार फिर से भारी बढ़ोतरी हुई है. कोसी बराज के सभी 56 फाटक अब खोल दिए गए हैं. ताकि जल प्रवाह आसानी से हो सके. कोसी नदी के जलस्तर में लगातार उतार चढ़ाव देखा जा रहा है और तटबंध के अंदर बसे लोगों का भय अब बढ़ने लगा है. कोसी बराज से भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है. कई गावों में पानी प्रवेश कर चुका है.

कोसी का जलस्तर बढ़ा तो शुरू हुआ पलायन

सुपौल के कई गांवों में पानी प्रवेश कर चुका है. सुपौल, किशनपुर, सरायगढ़, निर्मली एवं मरौना प्रखंड के दर्जनों गांव जलमग्न दिखने लगे हैं. कोसी का पानी गांव में घुसा तो लोग अपने घर-द्वार को छोड़कर ऊंचे स्थानों की ओर पलायन करने लगे.वहीं जब सोमवार को पानी घटने लगा तो लोग अपने जान की परवाह किए बिना वापस भी लौटते दिखे.

ALSO READ: PHOTOS: भागलपुर का सिंहकुंड गांव कोसी की तबाही से उजड़ा, रोज अनेकों घर ढहकर नदी में समा रहे

नाव ही अब सहारा…

मंगलवार को बराह क्षेत्र में पानी तेजी से बढ़ने लगा जिसके लोगों को बाढ़ का संकट गहराने की आशंका हुई. अब बाढ़ से हालात बिगड़ेंगे, ऐसा सोचकर लोग अपने पशुओं और घर के सामानों के साथ सुरक्षित स्थान की ओर जाने की तैयारी में लग गए. घूरन पंचायत के लोगों ने बताया कि कोसी हमें इसी तरह हर साल खदेड़ती है. पांच महीने का समय हम लोगों के लिए जेल के समान होता है. इस दौरान हमलोग नाव के ही भरोसे रहते हैं. अगर नाव ना रहे तो जिंदगी ही हमारी खत्म हो जाए.

कोसी बराज में डूबा युवक

इधर, कोसी बराज के अप स्ट्रीम में नदी से लकड़ी निकालने के क्रम में एक 19 वर्षीय युवक डूब गया और वह फाटक के भीतर से नदी के डाउन स्ट्रीम में चला गया. घटना क्रम का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि किस प्रकार किशोर लकड़ी निकालने के क्रम में पानी में डूब गया और नदी के दूसरी तरफ भी उसे देखा जा रहा है. हालांकि वायरल वीडियो का प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. बताया जा रहा है कि युवक राघोपुर थाना क्षेत्र के चंपानगर का रहने वाला है और उसका ननिहाल कोसी बराज के समीप है. युवक दो दिन पहले कोसी बराज पर अपने मौसा गंगाराम सादा के साथ आया था. डूबे हुए युवक की नेपाल पुलिस द्वारा खोजबीन जारी है.

Next Article

Exit mobile version