बिहार के सुपौल में बदमाशों ने लूट के दौरान आभूषण कारोबारी को मारी गोली, मौके पर पहुंचे एसपी
Supaul News: बिहार के सुपौल में आभूषण कारोबारी से लूटपाट करने के दौरान बदमाशों ने उसे गोली मार दी. रात में ही एसपी मौके पर पहुंचे. जानिए क्या है मामला...
Supaul News: सुपौल में रविवार की देर शाम को अज्ञात बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट की. इस दौरान कारोबारी को गोली मारकर उसके पास से आभूषण वाला बैग लेकर बदमाश फरार हो गया. जख्मी युवक की पहचान बरैल वार्ड नंबर 01 निवासी स्वर्णकार नीरज ठाकुर के बहनोई करीब 32 वर्षीय विकास ठाकुर के रूप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक को जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं देर रात को सुपौल के एसपी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
बदमाशों ने लूट के दौरान मारी गोली
सुपौल के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरैल वार्ड नंबर 04 स्थित खादी ग्राम उद्योग के समीप बदमाशों ने कारोबारी से लूटपाट की और इस दौरान कारोबारी को गोली मार दी.जख्मी का इलाज अस्पताल में चल रहा है और स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. वहीं घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सदर थाना पुलिस सहित वरीय अधिकारी को दी. जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अलोक कुमार एवं सुपौल थाना व लौकहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई. वहीं देर रात एसपी शैशव यादव भी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
ALSO READ: Video: ‘गो बैक..आपने हमें पिटवा दिया..’ BPSC अभ्यर्थियों और प्रशांत किशोर के बीच नोकझोंक देखिए
कारोबारी के परिजन ने क्या बताया…
जख्मी के साला नीरज ठाकुर ने बताया कि बरूआरी पश्चिम में मेरा सोना चांदी की दुकान है. जिसपर मेरा बहनोई विकास ठाकुर भी काम करता है. शाम करीब साढ़े सात बजे दुकान बंद कर रहे थे. मेरे बहनोई विकास ठाकुर मेरे घर बरैल जाने के लिऐ आभूषण का बैग लेकर निकले. बताया कि कुछ देर बाद ही विकास ठाकुर का फोन आया कि बदमाश ने मुझे गोली मारकर आभूषण वाला बैग छीन लिया और फरार हो गया.
4 बदमाशों ने पीछा करके लूटपाट किया
नीरज ने बताया कि बैग में करीब 25 ग्राम सोना का आभूषण व करीब 500 ग्राम चांदी का आभूषण था. वहीं बैग में 17 हजार 500 रुपया नगद भी था .जो बदमाश लूटकर फरार हो गया. बताया कि आभूषण व नगद राशि मिलाकर कुल करीब तीन लाख रुपए होने का अनुमान है. जख्मी विकास ठाकुर ने बताया कि वे अपने साला के बरुआरी पश्चिम स्थित सोना-चांदी के दुकान से आभूषण वाला बैग व नगद राशि लेकर अपने ससुराल बरैल जा रहा था. जैसे ही बरूआरी गांव से निकाला कि खैरदहा जाने वाली सड़क पर पहले से दो मोटर साइकिल पर सवार 4 बदमाशों ने मेरा पीछा करना शुरू कर दिया.
बैग देने से मना किया तो मार दी गोली
जख्मी कारोबारी ने बताया कि जब वो बरैल खादी भंडार के समीप पहुंचा तो बदमाशों ने उसकी मोटर साइकिल को ओवरटेक करके रोक दिया और बैग छीनने की कोशिश करने लगा. लेकिन जब वो बैग देने से इंकार करने लगा तो बदमाशों ने उसके पैर में गोली मार दी. गोली उसके जांघ मे लगी और इस दौरान बदमाश आभूषण वाला बैग लेकर फरार हो गए.