बंधन बैंक कर्मी से लूटे एक लाख रुपये, अपराधी फायरिंग करते हुए भागे
बाइक सवार तीन अपराधियों ने मंगलवार की दोपहर अररिया-भपटियाही एनएच 327 ई पथ में जदिया पंचायत के अनंतपुर चौक से पूरब नहर के पास बंधन बैंक के फील्ड ऑफिसर से हथियार का भय दिखाकर एक लाख रुपये लूट लिया. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधियों ने फायरिंग करते हुए नहर के रास्ते कुमारखंड की और भाग निकले.
बाइक सवार तीन अपराधियों ने मंगलवार की दोपहर अररिया-भपटियाही एनएच 327 ई पथ में जदिया पंचायत के अनंतपुर चौक से पूरब नहर के पास बंधन बैंक के फील्ड ऑफिसर से हथियार का भय दिखाकर एक लाख रुपये लूट लिया. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधियों ने फायरिंग करते हुए नहर के रास्ते कुमारखंड की और भाग निकले.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बंधन बैंक के फील्ड आॅफिसर सुमन कुमार साह मुहरमपुर बघेली आदि जगहों से कलेक्शन कर बाइक से अकेले वापस जदिया पेट्रोल पंप स्थित बंधन बैंक लौट रहा था. नहर के पास पहुंचने पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने पीछे से ओवरटेक कर सुमन कुमार साह को धक्का मार कर गड्ढे में गिरा दिया. इसी दौरान एक अपराधी ने फील्ड आॅफिसर से रुपये से भरा बैग लूट लिया. गड्ढे में क्षतिग्रस्त बिजली पोल रहने के कारण उसपर गिरकर फील्ड आॅफिसर की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी तथा उन्हें मामूली चोटें भी आयी.
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना कर प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की. इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि फील्ड आॅफिसर सुमन कुमार साह द्वारा एक लाख रुपये लूट की बात बतायी गयी है. वहीं फील्ड आॅफिसर के जेब से 46 हजार रुपये बरामद भी हुआ है. बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है. पुलिस हर पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है.
Posted By: Thakur Shaktilochan