Video: सुपौल में भटक रहा है खूंखार तेंदुआ, महाजाल-पिंजड़ा और ट्रेंकुलाइजर गन लेकर पहुंची एक्सपर्ट टीम
Video: बिहार के सुपौल में एक खूंखार तेंदुआ भटक रहा है. एक घर में वो जाकर छिपा था. कई लोगों पर हमला कर चुका है. महाजाल और गन लेकर एक्सपर्ट टीम पहुंची है.
राजीव झा, सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में एक तेंदुआ मंगलवार से दहशत का विषय बना हुआ है. बसंतपुर प्रखंड के रानीगंज में इस तेंदुए को अंतिम बार रात में देखा गया था. यह तेंदुआ एक घर में घुसकर छिपा हुआ था. महिलाओं की नजर इस तेंदुए पर तब गयी जब यह गरजने लगा. इस तेंदुए ने कई लोगों पर हमला करके उन्हें जख्मी भी कर दिया है. तेंदुआ फिलहाल कहीं और छिपा हुआ है जिसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम लगी हुई है. भागलपुर से टेंकुलइजर की एक्सपर्ट की टीम भी आयी है.
भागलपुर से ट्रेंकुलाइजर की एक्सपर्ट टीम पहुंची
भागलपुर से ट्रेंकुलाइजर की एक्सपर्ट टीम में शामिल डॉ. संजीत कुमार ने बताया कि यहां कुल मिलाकर सुपौल वीरपुर और भागलपुर की संयुक्त टीम में 50 से अधिक सदस्य हैं. जिसमे वन पाल, वन रक्षी, फारेस्ट गार्ड, रेंजर आदि शामिल हैं. बताया कि जिला वन पदाधिकारी प्रतीक आनंद क़े नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है.
ALSO READ: Video: बिहार के सुपौल में घरों में घुस रहे तेंदुआ को देखिए, पूजा घर में जाकर बैठा तो भागी महिला
क्या है ट्रेंकुलाइजर की प्रक्रिया?
एक्सपर्ट की टीम ने बताया कि गन ने ट्रेंकुलाइजर की प्रक्रिया में पूरे 30 मिनट का समय लगया है. उन्होंने कहा कि किसी भी जीव को ट्रेंकुलाइज करने क़े बाद पुनः रिवाइवल किया जाता है, उसे इंजेक्शन दिया जाता है ताकि उसे होश में लाया जा सके. वीरपुर रेंजर अजय कुमार ने बताया कि जबतक लोग शांत नहीं रहेंगे और अपने घर नहीं जायेंगे तबतक जंगली जानवर को पकड़ने में परेशानी होगी.
जबतक लोग हटेंगे नहीं, तेंदुआ नहीं पकड़ा जा सकेगा
बता दें कि करीब 20 घंटे से अधिक समय बीत जाने क़े बाद भी तेंदुए को पकड़ने में टीम अबतक असफल रही है. जिसका मुख्य कारण लोगों का कौतूहल बताया जा रहा है. मौके पर भीमनगर थाना की ओर से पहुंचे थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने भी लोगों से अपने-अपने घरों में जाने की अपील की है. बताया जा रहा है कि एक टीम बेतिया से भी मंगाई जाएगी.
घर में घुसकर बैठा था तेंदुआ
बता दें कि यह तेंदुआ एक घर में जाकर छिपा था. चौकी के नीचे बैठे इस तेंदुए को देखकर जब लोगों ने शोर किया तो इसने हमला करके कई लोगों को जख्मी कर दिया. एक घर में पूजा घर में यह छिपकर बैठा था. उसी कमरे में जा रही महिला की नजर जब पड़ी तो वह भागी. तेंदुआ वहां से किसी तरह भाग गया और अब उसे खोजा जा रहा है.