करजाईन. मध्य विद्यालय करजाईन मैदान पर आयोजित कोशी कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच में सुपौल की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 102 रन पर ऑलआउट हो गयी. जवाब में खेलने उतरी सिमरी बख्तियारपुर की टीम ने 10 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर लिया लिया. सिमरी बख्तियारपुर के एजाज को मैन ऑफ द मैच चुना गया. एजाज ने 04 ओवर में 15 देकर 05 विकेट लिए. मैच में अंपायर सुजात अली एवं अभिषेक कुमार तथा स्कोरर ऋषभ शर्मा व प्रशांत सिंह थे. इस मौके पर प्रमुख फिदा हुसैन, केसीसी के अध्यक्ष मनोज गुरुमैता उर्फ मन्ना, सचिव सह उपप्रमुख शंकर गुरुमैता, कोषाध्यक्ष जोगी साह, केसीसी करजाईन के कप्तान अभिनव मेहता, गणेश गुरुमैता, सूरज राण, संजय शर्मा सहित क्रिकेटप्रेमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है