राघोपुर. जिले के खेल प्रेमियों के लिए यह गर्व का क्षण है, जब सुपौल के तीन प्रतिभाशाली खिलाड़ी राष्ट्रीय मंच पर अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली रवाना हुए हैं. ये खिलाड़ी 22 से 27 अप्रैल तक दिल्ली के मॉडल टाउन स्थित प्रतिष्ठित छत्रशाल स्टेडियम में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय थांग-टा मार्शल आर्ट (अंडर-17) प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. बिहार टीम में शामिल दस खिलाड़ियों में सुपौल की प्रिया प्रेरणा, काजल भारती और आलोक कुमार का चयन उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते हुआ है. इन खिलाड़ियों ने जिला और राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. टीम की प्रशिक्षक एवं जिला थांग-टा संघ की सचिव सुष्मिता सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों को तकनीकी दक्षता के साथ-साथ मानसिक रूप से भी पूरी तरह तैयार किया गया है. उन्होंने कहा, इन खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत और अनुशासन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है. खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय प्रशिक्षक सुष्मिता सिंह को देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और प्रेरणा ने ही उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है. टीम के दिल्ली रवाना होने के मौके पर बिहार थांग-टा संघ के महासचिव विकास कुमार झा, जिलाध्यक्ष शुभम सिंह, उपाध्यक्ष नसीम अकरम और संयुक्त सचिव हरिशंकर खिरहरी भी उपस्थित थे. सभी पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें जिले और राज्य का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया. अब सभी की निगाहें दिल्ली की प्रतियोगिता पर टिकी हैं, जहां सुपौल के ये तीन चमकते सितारे अपने हुनर से देशभर के खिलाड़ियों के बीच एक खास पहचान बनाने को तैयार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

