पटना वाले चाचा के साथ-साथ सुपौल वाले चाचा भी पलट गये : तेजस्वी

तेजस्वी ने एलान करते हुए कहा कि अगर केंद्र में इस बार महागठबंधन की सरकार बनी तो 15 अगस्त से देश के अंदर एक करोड़ नौकरी बांटेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 7:21 PM

त्रिवेणीगंज. अनुमंडल मुख्यालय स्थित अनुपलाल यादव महाविद्यालय प्रांगण में लोकसभा से महागठबंधन प्रत्याशी राजद उम्मीदवार चंद्रहास चौपाल के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने संयुक्त रूप से चुनावी जनसभा को संबोधित किया. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने बीजेपी को बड़का झूठा पार्टी बताया. तेजस्वी ने एलान करते हुए कहा कि अगर केंद्र में इस बार महागठबंधन की सरकार बनी तो 15 अगस्त से देश के अंदर एक करोड़ नौकरी बांटेंगे. रसोई गैस 500 और 2 सौ यूनिट बिजली लोगों को मुफ्त मिलेगी. कहा कि पटना वाले चाचा तो पलट ही गए और सुपौल वाले चाचा भी पलट गये. जबकि उन्होंने वादा किया था कि अगर पटना वाले चाचा गड़बड़ी करेंगे तो हमलोग उनको ही छोड़ देंगे और आपके साथ मजबूती से रहेंगे. तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता से किए वायदे को खुलासा करते हुए कहा कि ना बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिला और न गैस सिलिंडर के दाम कम हुए. हम नौकरी शिक्षा और बेरोजगारी की बात करते है तो वे हिन्दू-मुस्लिम की बात करते हैं. तेजस्वी ने कहा कि आपलोगों ने देख लिया कि 17 माह के दौरान हमलोगों ने पांच लाख लोगों को नौकरी दी. उन्होंने कहा कि भाजपा ने झूठ बोलने के अलावा कुछ भी नहीं किया. मोदी का बस चले तो वह गोबर को भी हलवा बनाकर परोस देंगे. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई देश के संविधान, भाईचारे, लोकतंत्र और आरक्षण को बचाने के लिए लड़ी जा रही है. यह लड़ाई गरीबों के हक और अधिकार की लड़ाई है. वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने की है. ताकि आने वाली पीढ़ी सर उठाकर रह सकें. संविधान के कारण ही एक मल्लाह का बेटा आपके सामने है. मोदी जी ने अच्छे दिन का वादा किया था. साथ ही रोजगार देने की बात कही थी. लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं हो सका. यह भाजपा जुमलेबाज की पार्टी है. उन्होंने कहा कि मेरी वाय श्रेणी की सुरक्षा हटा ली गई है, लेकिन हमारी सुरक्षा बिहार की जनता कर रही है. इस मौके पर बड़ी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version