श्रम अधीक्षक ने स्थानीय लोगों के साथ की बैठक, कामगारों के निबंधन पर दिया बल
साल भर में कम से कम 90 दिन काम करने वाले कामगार निबंधन के योग्य माने जाएंगे
छातापुर. मुख्यालय बाजार स्थित धर्मशाला में शनिवार की देर शाम श्रम अधीक्षक सुशील कुमार यादव ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. बैठक में विभिन्न कोटि के निर्माण मजदूर के निबंधन कराने तथा निबंधित मजदूर को मिलने वाले सरकारी योजनाओं का लाभ के संदर्भ में जानकारी दी गई. बिहार सरकार के विशेष सचिव आईएएस मनोज कुमार राय भी बैठक में शामिल हुए. श्रम अधीक्षक ने कहा कि निर्माण कार्य में विभिन्न कोटि के असंगठित कामगारों के निबंधन कराने हेतु लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जागरूकता के बाद जगह-जगह शिविर लगाकर कामगारों का निबंधन ऑन स्पॉट किया जाएगा. साल भर में कम से कम 90 दिन काम करने वाले कामगार निबंधन के योग्य माने जाएंगे. बताया कि बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत कामगारों का निबंधन किया जाना है. ताकि निबंधित निर्माण श्रमिकों एवं उनके आश्रितों को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके. इन योजनाओं में विवाह के लिए वित्तीय सहायता, मातृत्व व पितृत्व लाभ, नगद पुरस्कार, शिक्षा, भवन मरम्मति, चिकित्सा आदि में वित्तीय सहायता, पेंशन, अनुदान आदि शामिल हैं. विशेष सचिव श्री राय ने कहा कि असंगठित कामगारों का निबंधन कराना सरकार का अच्छा प्रयास है. उन्होंने मौजूद लोगों से निबंधन हेतु निर्माण श्रमिकों को जागरूक व प्रेरित करने का अनुरोध किया. ताकि निबंधित कामगारों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. बैठक में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पिपरा मिहिर कुमार, डाटा इंट्री ऑपरेटर धर्मेंद्र कुमार ठाकुर के अलावे केशव कुमार गुड्ड, राजकुमार भगत राजू, सूरज चंद्र प्रकाश, सतीश गुप्ता, चंद्रदेव पासवान, अभय मेहता, पंकज भगत, बबलू चौधरी, मंटू भगत, गुड्डू भगत, मंजेश यादव, मनोज शर्मा, गुंजन भगत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
