13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उफान पर है सुरसर, गैड़ा व मिरचैया नदी, निचले इलाके में फैला पानी

विभागीय अभियंता से संपर्क कर सुरक्षा व बचाव कार्य के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है

छातापुर. प्रखंड क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण सभी नदी उफान पर है. निचले हिस्से में भी पानी फैल रहा है. जिसके कारण सैकड़ों एकड़ खेत में लगी फसल डूब गयी है. पानी की तेज धारा ने कई ग्रामीण सड़कों को क्षतिग्रस्त कर दिया है और बस्तियों में पानी घुसने को अमादा है. सुरसर नदी, गैडा नदी व मिरचैया नदी खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है. जिसका नतीजा है कि खासकर बाहरी व निचले इलाके में पानी ही पानी नजर आ रहा है. बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने शनिवार सुबह से ही प्रभावित कई पंचायतों का दौरा किया और स्थिति से अवगत हुए. गैड़ा नदी से प्रभावित लक्ष्मीनियां, लालगंज, परियाही, छातापुर व लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत के वैसे जगहों पर पहुंचे, जहां लगातार पानी का दबाव बना हुआ है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ पहुंचे बीडीओ ने समस्या और उसके निदान के विकल्पों पर विचार किया. मौके पर बीसीओ अरुण कुमार, पैक्स अध्यक्ष बबलू कुसियैत आदि मौजूद थे. बीडीओ ने बताया कि कई जगहों पर सड़क संपर्क टूटने के कगार पर है. लालगंज वार्ड संख्या 13 में महादलित बस्ती पानी से घिर गया है. तिलाठी के समीप प्रतापगंज जाने वाली सड़क को जोड़ने वाली पक्की सड़क के डायवर्सन पर बना चचरी पुल क्षतिग्रस्त हो गया. लक्ष्मीनियां में कमोबेश यही स्थिति है. परियाही में तटबंध विहीन गैड़ा नदी का पानी सैकड़ों एकड़ में लगी फसल को डूबो रही है. बताया कि सुरसर नदी से प्रभावित पंचायतों ठूंठी, भीमपुर, जीवछपुर, माधोपुर, चुन्नी, घीवहा व राजेश्वरी पश्चिम पंचायत में भी वे स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. विभागीय अभियंता से संपर्क कर सुरक्षा व बचाव कार्य के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. वहीं बाढ़ से उपजे हालात से जिला प्रशासन को अवगत कराया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें