टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया शुभारंभ

टूर्नामेंट का शुभारंभ पंडित गौरव झा के वेद मंत्रोच्चार के साथ मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष सचिन माधोगरिया ने फीता काटकर किया

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 5:42 PM

करजाईन. परमानंदपुर पंचायत के उत्क्रमित रमानाथ उच्च विद्यालय गोसपुर मैदान में युवा भारती क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ पंडित गौरव झा के वेद मंत्रोच्चार के साथ मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष सचिन माधोगरिया ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों से मिलकर भाईचारे के साथ क्रिकेट खेलने की बात कही. उन्होंने कहा कि अच्छे खेल एवं अच्छे खिलाड़ियों को सदा याद रखा जाता है. कहा कि खेल जीवन के लिए जरूरी है. उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए आयोजनकर्ताओं का धन्यवाद किया. इसके पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा खिलाड़ियों का परिचय लेकर टूर्नामेंट के प्रथम लीग मैच शुरू करवाया गया. राजेश्वरी एवं मधुबनी के बीच खेले गये प्रथम लीग मैच में टॉस जीतकर राजेश्वरी टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. इस अवसर पर वाईबीसीसी के अध्यक्ष अभिलाष झा, सचिव कुमुद झा, कोषाध्यक्ष आशीष कंचन सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version