टी-20 : पहले मैच में सुपौल ने नरपतगंज को 154 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में पक्की कर ली जगह
नरपतगंज की टीम 10.5 ओवर में सारे विकेट खोकर 100 रनों पर ही सिमट गई
जदिया. कोरियापट्टी के ऐतिहासिक क्रीड़ा मैदान में केसीसी के बैनर तले आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला लीग मैच बुधवार को सुपौल बनाम नरपतगंज के बीच खेला गया. जिसमें सुपौल की टीम ने नरपतगंज टीम को 154 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपौल की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 07 विकेट खोकर 254 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया तथा जीत के लिए नरपतगंज टीम के सामने 255 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नरपतगंज की टीम ने दर्शकों को निराश किया. नरपतगंज की टीम 10.5 ओवर में सारे विकेट खोकर 100 रनों पर ही सिमट गई. इस तरह सुपौल की टीम ने 154 रनों से शानदार जीत दर्ज की. सुपौल टीम के खिलाड़ी चंदन पोलार्ड ने 29 गेंदों पर 62 रन तथा आशीष 25 गेंदों पर 85 रनों का योगदान अपनी टीमों को दिया. वहीं गेंदबाजी में अंजार ने 02 ओवर में 08 रन देकर 01 विकेट, जियाउल 03 ओवर में 31 रन देकर 05 विकेट तथा गोलू ओवर में 18 रन देकर 03 विकेट झटके. मैच में जियाउल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. टूर्नामेंट में अंपायर की भूमिका राजन कुमार सिंह एवं दीपक कुमार जबकि कमेंटेटर के रूप में अनिल कुमार अरुण तथा प्रधुम्न, स्कोरर की जिम्मेदारी दुर्गेश और विश्वजीत ने निभाई. टूर्नामेंट का उद्घाटन सहरसा भाजपा जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार सिंह सिधू ने फीता काटकर किया. इस मौके पर दिलीप कुमार सिंह, खुशखुश सिंह, गुड्डू कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष सर्वेश कुमार, प्रताप कुमार सिंह, सुनील पौद्दार सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है