राम जानकी विवाहोत्सव के मौके पर निकाली गयी झांकी
झांकी में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया
कुनौली. सीमावर्ती क्षेत्र कुनौली में राम जानकी विवाह महोत्सव पर कुनौली बाजार परिसर से झांकी निकाली गई. झांकी में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. झांकी राम जानकी मंदिर कुनौली हाट से निकलकर बाजार होते हुए बड़ी गद्दी तक पहुंची. झांकी को लेकर रथ को फूल मालाओं से सजाया गया था. झांकी में राम लक्ष्मण, सीता, हनुमान बने राम भक्त आकर्षण का केंद्र बिंदु था. इस दौरान रथ के आगे चलकर डीजे के धुन पर श्रद्धालु नाचते गाते नजर आए. बाबा गोपाल दास त्यागी ने बताया कि कमलपुर में राम जानकी मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है