युवा दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने निकाली झांकी, आकर्षण का केंद्र रहा घुड़सवार दस्ता

विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों ने स्वामी जी के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 6:07 PM

– झांकी में शामिल बच्चों ने सामाजिक कुरीतियां खत्म करने के लिए लगाये नारे छातापुर. ब्लॉक चौक स्थित आवासीय स्वामी विवेकानंद एकेडमी में रविवार को स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती युवा दिवस के रूप में धूमधाम से मनायी गयी. मौके पर विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों ने स्वामी जी के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया. वहीं स्वामीजी के व्यक्तित्व व कृतित्व को याद कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा आकर्षक झांकी के साथ प्रभातफेरी निकाली गई. प्राचार्य रंजीत कुमार के नेतृत्व में निकली प्रभातफेरी विद्यालय परिसर से आरंभ होकर एसएच 91 के रास्ते मुख्य बाजार स्थित दुर्गा मंदिर तक गई. इस दौरान प्रभातफेरी में शामिल बच्चों द्वारा सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया गया. प्रभातफेरी के आगे चल रहे घुड़सवार दस्ता लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा. प्रभातफेरी के उपरांत वापस विद्यालय पहुंचे बच्चों के बीच मिठाई का वितरण किया गया. इस मौके पर प्राचार्य रंजीत कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में उमंग व उत्साह के साथ मनाई गई. राष्ट्रभक्ति व अनुशासन की सीख लेने के लिए बच्चों व युवा वर्ग को स्वामी जी के विचारधारा को अपनाने की आवश्यकता है. झांकी में राम के रूप में गौरव कुमार, लक्ष्मण धर्मेंद्र कुमार, सीता सोनी कुमारी, राधा महिमा कुमारी, कृष्ण कोमल कुमारी, महात्मा गांधी चेतन आनंद, वशिष्ठ नीरज निराला, हनुमान सत्यम कुमार, भारत माता प्रियदर्शिनी कुमारी, झांसी की रानी की भूमिका में ब्यूटी कुमारी थी, कार्यक्रम को सफल बनाने में व्यवस्थापक कृत्यानंद साह, सहायक शिक्षक विभाकर कुमार झा, प्रशांत कुमार, मो जलाउद्दीन, संजय कुमार, भूषण कुमार, प्रणव कुमार, शंकर कुमार, शिक्षिका सुमन कुमारी, बबिता कुमारी, बुलबुल कुमारी, अराधना कुमारी जुटे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version