बाढ पूर्व तैयारियों का लिया जायजा
बाढ पूर्व तैयारियों का लिया जायजा
जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कोसी तटबंधों का किया निरीक्षण, बाढ पूर्व तैयारियों का लिया जायजा
प्रतिनिधि, वीरपुरजल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद शुक्रवार को कोसी तटबंध और बाढ़ पूर्व कटाव निरोधक कार्यों का निरीक्षण किया. अपर मुख्य सचिव निर्मली के रास्ते पश्चिमी कोसी तटबंध के विभिन्न बिंदुओं का निरीक्षण किया. जिसमें विश्व संपोषित योजना के तहत निर्मली प्रमंडल के 5.33 किमी स्पर, 5.55 किमी स्पर और 5.78 किमी स्पर पर चल रहे कार्यों के प्रगति की जानकारी ली और किये गए कार्य पर अपनी संतुष्टि भी जतायी. इसके अलावे कुनौली डिविजन अंतर्गत बाढ़ पूर्व कटाव निरोधक कार्य अंतर्गत डीएस -2 पर चल रहे कार्य का निरीक्षण कर अपनी संतुष्टि जतायी. इसके बाद अधिकारियों का काफिला कोसी बराज पर पहुंचा. जहां पिछले वर्ष बराज के गेट संख्या 08 और 09 के बीच ट्रक के गिरने से क्षतिग्रस्त रेलिंग की जानकारी ली. लगभग 10 माह पहले 14 जुलाई 2023 को क्षतिग्रस्त हुए गेट के पीलर टूटने के बाद हुई मरम्मत से भी अपर मुख्य सचिव ने भी अपनी संतुष्टि जतायी. इसके बाद अपर मुख्य सचिव वीरपुर स्थित विभागीय आइबी में लगभग आधे घंटे तक रूके. इस दौरान आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए फोटोग्राफी करने और किसी प्रकार का बयान देने से मना कर दिया. निरीक्षण के क्रम अपर मुख्य सचिव के साथ अभियंता प्रमुख, डीएम कौशल कुमार, मुख्य अभियंता मनोज रमण, अधीक्षण अभियंता जमील अहमद, कोसी बराज के एक्सक्यूटिव इंजीनियर बबन पांडेय, एसडीएम नीरज कुमार सहित विभागीय अभियंता व संबंधित क्षेत्र के संवेदक मौजूद थे. विभागीय सूत्रों के मुताबिक जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव का दो दिवसीय दौरा वीरपुर में है. जहां शुक्रवार को वे कोसी नदी के दोनों ही तटबंधों का निरीक्षण करेंगे. शुक्रवार की शाम कौशिकी भवन में अभियंताओं के साथ बैठक कर रात्रि विश्राम करेंगे, इसके बाद शनिवार को वापस चले जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है