कक्षा एक से कक्षा आठ तक के प्रतिभावान बच्चों को किया गया पुरस्कृत

मध्य विद्यालय मलहद में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 9:13 PM

मध्य विद्यालय मलहद में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन गांव में प्रतिभा की कमी नहीं, इसे निखारने की है जरूरत : पूर्व मुखिया सुपौल. सदर प्रखंड के मलहद गांव स्थित मध्य विद्यालय मलहद में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां अर्द्धवार्षिक परीक्षा में कक्षा एक से कक्षा आठ तक के वैसे छात्र-छात्रा जिन्होंने अपने-अपने वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया उन्हें मेडल, प्रशस्ति पत्र व नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया गया. वहीं विद्यालय के शिक्षक को भी अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक दुर्गानंद झा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि पंचायत के पूर्व मुखिया उदकांत झा मौजूद थे. वहीं सम्मानित अतिथि के रूप में उप मुखिया जय कृष्ण झा, लाल चौधरी व राजेश कुमार शामिल थे. समारोह का संचालन शारदानंद झा ने किया. समारोह को संबोधित करते पूर्व मुखिया ने कहा कि गांव में प्रतिभा की कमी नहीं है. इसे निखारने की जरूरत है. इस प्रकार के आयोजन से स्कूली बच्चों में प्रतिर्स्पद्धा की भावना जागृत होती है. बच्चों का शिक्षण कार्य के प्रति लगाव बढ़ता है. अपने अध्यक्षीय संबोधन में विद्यालय प्रधान ने गांव के विनायक जनरल स्टोर, फार्मर डिपो व एसबीआई के सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी के प्रति आभार जताते कहा कि उनलोगों के संयुक्त प्रयास से उनके स्कूल के बच्चों को सम्मानित किया गया. कहा कि इस कार्यक्रम से उनके स्कूल में एक बेहतर माहौल बना है. इन्हें किया गया पुरस्कृत कक्षा एक के नयन कुमार, शिवम कुमार, अमृता कुमारी, प्रिंस कुमार, कक्षा दो से रामकृष्ण, राजनंदनी, सरस्वती कुमारी, कक्षा तीन से रिचा कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, नेहा कुमारी, कक्षा चार से अंजली कुमारी, साक्षी कुमारी, सुमन कुमारी, कक्षा पांच से माही कुमारी, छोटी कुमारी, मनीषा कुमारी, कक्षा छह से निशी कुमारी, ज्योति कुमारी, पूजा कुमारी, कक्षा सात से स्वरीत कुमार, अंकित आनंद, जिवछा कुमारी, वैष्णवी कुमारी एवं कक्षा आठ से आलोक कुमार, संध्या कुमारी एवं दीपा भारती को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर कुमार नंदन मिश्रा, संजय कुमार मिश्रा, राजेश मिश्रा, गिरीशचंद्र ठाकुर, राजीव मिश्रा, श्रवण चौधरी, दमन कुमार, विवेक कुमार झा, वर्षासोम, जावेद इकबाल, अरूण कुमार झा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version