सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय सरायगढ़ की शिक्षिका बबीता कुमारी को राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया. यह सम्मान एएनआई न्यूज़ इंडिया व जी5 वर्थी वैलनेस ट्रस्ट के फाउंडर मानसी वाजपेयी द्वारा दिया गया है. मालूम हो कि इससे पहले भी बबीता कई सम्मान से सम्मानित हो चुकी हैं. बबीता कुमारी का चयन भारत के 100 कामयाबी महिलाओं में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र से हुआ था. तब तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों सम्मानित हुई थी. शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च शिक्षा पुरस्कार मौलाना अबुल कलाम आजाद शिक्षा पुरस्कार व राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका हैं. बबीता की जीवनी बिहार के आदर्श शिक्षक नामक पुस्तक में शामिल हैं. बबीता के सपनों को लगे पंख नामक पुस्तिका भी बिहार सरकार द्वारा छापी गई है. शिक्षिका 22 वर्षों से सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए कार्य बाल विवाह, दहेज प्रथा रोकथाम, स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, शराबबंदी, योगा आदि में नि:शुल्क निस्वार्थ सेवा देती आ रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है