Road Accident: सुपौल में दर्दनाक सड़क हादसा, शिक्षक पति-पत्नी की मौके पर ही मौत, NH 27 पर लगा लंबा जाम
Road Accident: सुपौल में पिकअप वैन की टक्कर से एक शिक्षक दंपति की मौत हो गई. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों NH 27 जाम कर दिया. जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
Road Accident: बिहार के सुपौल जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र में एनएच 27 मुख्य मार्ग पर सुरसर नदी के पास बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में शिक्षक पति- पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा सुरसर नदी के पास उस समय हुआ जब तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप वैन ने शिक्षक दंपत्ति को पीछे से टक्कर मारकर उन्हें कुचल दिया.
बेटे को गाड़ी पर बैठाने आए थी माता-पिता
मृतक दंपत्ति की पहचान भीमपुर वार्ड नंबर 11 निवासी कृष्ण मोहन चौधरी और उनकी पत्नी फूल कुमारी के रूप में की गई है. मृतका फूल कुमारी प्राथमिक विद्यालय टेंगरी की प्रधानाध्यापिका बताई जाती हैं. बताया जाता है कि दंपत्ति अपने बेटे की गाड़ी पर बैठाने के लिए भीमपुर थाना चौक आए थे. इसी दौरान नरपतगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. इस हादसे में घटना स्थल पर ही पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई.
तीन घंटे से अधिक एनएच जाम रहने से वाहन की लगी लंबी कतार
इधर, घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एनएच 27 मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिस वजह से करीब तीन घंटे से हाइवे पर जाम की स्थिति बनी हुई है. सड़क जाम रहने के कारण सिमराही और फारबिसगंज की ओर जाने वाली वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिससे आम लोग काफी परेशान दिखे.
Also Read : Crime News: पुलिस ने छापेमारी कर 4 ट्रक अवैध लॉटरी किया जब्त, हिरासत में लिए गए 5 लोग
आक्रोशितों को समझाने में जुटी पुलिस
प्रदर्शनकारी वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने और टक्कर मारकर भाग जाने वाले वाहन की बरामदगी की मांग कर रहे हैं. हालांकि इस दौरान पुलिस उक्त स्थान पर आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी हुई है.
Also Read : विश्वकप में निशाना साधेगी बिहार की बेटी अंशिका कुमारी, भारतीय तीरंदाजी टीम में हुआ चयन