14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए शिक्षिका ने महिलाओं साथ की चौपाल

समाज के लोगों को किसी भी तरह का नशा नहीं करने को लेकर प्रेरित किया

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के मुरली पंचायत के वार्ड नंबर 01 और 02 के महादलित बस्ती में रविवार को मिडिल स्कूल सरायगढ़ की शिक्षिका बबीता कुमारी ने वार्ड नंबर 2 स्थित शिव मंदिर परिसर में दलित -महादलित बस्तियों के महिलाओं की चौपाल लगाई. चौपाल में उपस्थित सभी महिलाओं को समाज में व्याप्त कुरीतियां बाल विवाह, दहेज -प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व शराबबंदी को लेकर विस्तृत रूप से महिलाओं को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि बाल विवाह, दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या, नशापान, बेटी -बचाओ, बेटी -पढ़ाओ सहित अन्य कुरीतियों के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी. उपस्थित सभी महिलाओं को अपने बेटी की शादी 18 वर्ष के बाद एवं बेटों की शादी 21 वर्ष के बाद करने की नसीहत दी. साथ ही समाज के लोगों को किसी भी तरह का नशा नहीं करने को लेकर प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि शराबबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए हम लोगों का एकजुट होकर सतत प्रयासरत है. इस सामाजिक बुराई को जड़ से मिटा कर ही हम लोग दम लेंगे. उपस्थित महिलाओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाएं महिला समृद्धि योजना मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, बालिका प्रोत्साहन योजना, महिला उद्यमी योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड आदि योजना के बारे में जानकारी देते हुए उनका शत प्रतिशत लाभ लेने की बात कही. इस मौके पर उपस्थित सविता देवी, सीता देवी, शांति देवी, आशा देवी, गुंजा देवी, गीता देवी, सरस्वती देवी, अनार देवी, संध्या देवी, नीरो देवी, लवली कुमारी, अंकिता कुमारी, अंजली कुमारी, अर्पिता कुमारी, मीनाक्षी कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें