14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के सुपौल में चुनाव ड्यूटी पर तैनात शिक्षक की मौत, तबीयत बिगड़ने के बाद मतदान केंद्र पर ही तोड़ दिया दम

बिहार के सुपौल में लोकसभा चुनाव की ड्यूटी पर तैनात एक शिक्षक की मौत मतदान केंद्र पर तबीयत बिगड़ने से हो गयी.

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान के दौरान बिहार के सुपौल में बड़ी घटना घटी है. जहां मतदान ड्यूटी पर तैनात एक शिक्षक की मौत हो गयी. मतदानकर्मी की तबीयत मतदान केंद्र पर ही बिगड़ गयी और वो बेहोश होकर बूथ पर ही गिर गए. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पहचान पीआरएलएन + 2 हाई स्कूल रतनपुर मे पदस्थापित शिक्षक शैलेंद्र कुमार के रूप में की गयी है. सुपौल के चांदपीपर पंचायत के मनरेगा भवन में बने मतदान केंद्र पर यह घटना घटी है.

सुपौल में मतदान कर्मी की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज में बिहार के सुपौल में मंगलवार को मतदान हो रहा है. वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मी अहले सुबह ही पहुंच गए. इसी क्रम में सरायगढ़ प्रखंड के चांदपीपर पंचायत के मनरेगा भवन में भी मतदान की पूरी तैयारी कर ली गयी थी. लेकिन इस दौरान एक बड़ा हादसा यहां हो गया. मतदान ड्यूटी पर आए एक कर्मी की अचानक तबीयत बिगड़ गयी और उन्होंने दम तोड़ दिया.

ALSO READ:

Bihar Weather Report: बिहार में मौसम का मिजाज क्यों बदला? अपने जिले में बारिश की जानकारी भी जानिए..

टहलने के दौरान बिगड़ी तबीयत

बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान पीआरएलएन हाई स्कूल रतनपुर में पदस्थापित शिक्षक शैलेंद्र कुमार के रूप में की गयी है. शैलेंद्र कुमार की ड्यूटी तीसरे चरण के मतदान को लेकर चांदपीपर पंचायत के मनरेगा भवन में बने मतदान केंद्र पर लगी थी. मतदान शुरू होने से पहले वो सुबह 5 बजे के करीब मतदान केंद्र पर ही टहल रहे थे. इस दौरान वो अचानक नीचे गिरे और बेहोश हो गए. उन्हें आनन-फानन में अन्य मतदानकर्मी इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही लेकर आए. लेकिन डॉक्टर एस के सत्या ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

दूसरे मतदानकर्मी की हुई तैनाती

मृतक के लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है. वहीं सुपौल डीएम के निर्देश पर बीडीओ श्वेता कुमारी ने मतदान केंद्र संख्या 158 पर तृतीय मतदान कर्मी शैलेंद्र कुमार के स्थान पर दूसरे मतदान कर्मी को ससमय प्रतिनियुक्ति कर मतदान कार्य प्रारंभ कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें