अचानक तबीयत बिगड़ने से शिक्षक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

अस्पताल में मौजूद पत्नी 27 वर्षिया पत्नी मीनाक्षी राज व बच्चों के बीच चीख-पुकार मच गई

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 5:59 PM

छातापुर. प्रखंड के लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत वार्ड संख्या आठ निवासी एसटीईटी शिक्षक सुधाकर कुमार की बुधवार की देर रात हृदय गति रुकने से मौत हो गई. वह पूर्णिया जिले के धमदाहा प्रखंड क्षेत्र स्थित दुर्गा उच्च विद्यालय मगोलिया पुरनदाहा में संगीत शिक्षक के रूप में पदस्थापित थे. वहीं पूर्णिया स्थित जनता चौक पर किराए के मकान में परिवार के साथ रह रहे थे. देर रात अचानक तबीयत बिगड़ जाने के बाद आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल पूर्णिया ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में मौजूद पत्नी 27 वर्षिया पत्नी मीनाक्षी राज व बच्चों के बीच चीख-पुकार मच गई. गुरूवार सुबह आठ बजे मृतक शिक्षक का शव घर लाया गया. घर पहुंचे शिक्षक पुत्र के शव को देखते ही माता अनिता देवी, पिता देवराम मेहता सहित परिजनों के बीच कोहराम मच गया. मृतक के दो नाबोध बच्चे चार वर्षीय अनिकेत राज और दो वर्ष की आदिती पिता का साया छीन जाने से अनजान दिख रहे थे. जानकारी के बाद इलाके के जनप्रतिनिधि व गणमान्य सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मृतक शिक्षक के घर पहुंचे और असामयिक हुई मौत पर दुख व्यक्त किया. परिजनों ने बताया कि सुधाकर दुर्गा उच्च विद्यालय मगोलिया पुरनदाहा में करीब ढाई वर्ष से संगीत शिक्षक के रूप में सेवा दे रहे थे. शिक्षक बनने से पूर्व वह एक दैनिक समाचार पत्र में भी रिपोर्टर के रूप में सेवा दे चुके हैं. शोक व्यक्त करने मृतक शिक्षक के घर पहुंचने वालों में लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत के मुखिया किशोर कुमार मुन्ना, मुख्यालय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन, व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर भगत, पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार यादव व संजीव कुमार भगत, सरपंच शिवशंकर साह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष चंद्रदेव पासवान, गुंजन भगत, डा ए के आनंद, शंभू परिहस्त आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version