शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिका हुए सम्मानित

डीएम कौशल कुमार ने जिला शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 9:35 PM

सुपौल. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित शिक्षक, शिक्षिका, प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाध्यापकों डीएम कौशल कुमार ने जिला शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वालों में प्रावि मंडल टोला विशनपुर शिवराम के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार, मवि विशनपुर शिवराम के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार पाठक, राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ तपेश्वर प्रसाद यादव, प्राथमिक विद्यालय केवला के प्रप्रअ अमित कुमार, मध्य विद्यालय रतनसार के प्रअ सुभाष कुमार, उमवि विशनपुर के प्रधानाध्यापक निर्मल कुमार महतो, प्रभारी प्रधानाध्यापक कुशुमलाल जनक प्राथमिक विद्यालय रहठा की अर्चना कुमारी एवं अन्य शामिल थे. इस अवसर पर डीडीसी सुधीर कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राशि एवं सर्व शिक्षा अभियान एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version