शिक्षकों ने डीइओ से बीइओ की शिकायत

प्राथमिक विद्यालय नोनपार राम टोला के प्रभारी प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दिया है

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 6:32 PM

सरायगढ़.

सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नोनपार राम टोला में बीइओ रीता कुमारी द्वारा समय पूर्व विद्यालय का निरीक्षण कर दो शिक्षकों का वेतन कटौती के लिए वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट कर वेतन काटने का मामला प्रकाश में आया है. प्राथमिक विद्यालय नोनपार राम टोला के प्रभारी प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दिया है. दिये आवेदन में कहा है कि बीइओ रीता कुमारी 24 अप्रैल 2024 को निर्धारित समय से पूर्व 7:32 पूर्वाह्न में निरीक्षण कर विद्यालय के सहायक शिक्षक सुनील कुमार राम और सीता कुमारी को अनुपस्थित दिखा कर गलत तरीके से वेतन कटौती की रिपोर्ट वरीय अधिकारी को दिया गया. जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेशानुसार एक दिन के वेतन कटौती का पत्र 29 अप्रैल 2024 को बीआरसी ग्रुप में प्राप्त हुआ. जबकि बीइओ रीता कुमारी ने शिक्षक उपस्थिति पंजी पर निरीक्षण के दौरान अपना हस्ताक्षर कर 7:32 एएम दर्ज किया है. दिये गये आवेदन में प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा है कि दोनों शिक्षक सीता कुमारी और सुनील कुमार ससमय विद्यालय पहुंचकर 8:00 बजे से 10:00 बजे पूर्वाह्न तक मिशन दक्ष का पठन-पाठन कार्य संपादन किये हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिये गये आवेदन में शिक्षक सुनील कुमार राम ने कहा है कि 7:41 में विद्यालय पहुंचकर नोट कैम कैमरा द्वारा 7:51 पूर्वाह्न में रजिस्टर के साथ फोटो खींचकर 8:02 पूर्वाह्न में सरायगढ़-भपटियाही बीआरसी ग्रुप में डाले हैं. वहीं शिक्षिका सीता कुमारी ने भी आवेदन में कहा है कि निरीक्षण उपरांत सुबह 7:45 में विद्यालय पहुंचकर 7:54 पूर्वाह्न में उपस्थिति पंजी के साथ फोटो खींचकर 08:02 पूर्वाह्न में बीआरसी सरायगढ़-भपटियाही ग्रुप में डाली हैं. शिक्षकों ने सभी साक्ष्यों के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर सभी तथ्यों की जांच कराने की मांग की है. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सह सर्व शिक्षा अभियान डीपीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version