कुनौली. अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह के आह्वान पर कुनौली संकुल सहित अन्य संकुलों में सभी प्राथमिक शिक्षकों ने ओपीएस की मांग हेतु एनपीएस के विरोध में शनिवार को अपने-अपने विद्यालयों में काला बिल्ला लगाकर कार्य किया. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष जगदीश रजक ने बताया कि विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा काला बिल्ला द्वारा लगाकर कार्य करने का मुख्य उद्देश्य बिहार सरकार को सचेत करना है. ताकि शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना लागू हो. कहा कि अगर पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं होगी तो जोरदार आंदोलन की शुरुआत होगी. जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी. मौके पर फिरोज आलम, जगदीश रजक, प्रमोद रजक, कृष्ण बल्लभ सिंह, अमित कुमार, गोपाल कुमार, गुरुशरण साह, रामवतार साह, रामनरेश यादव, डमर साफी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है