टीएलएम 2.0 मेला में शिक्षकों को टीचिंग लर्निंग मेटेरियल बनाने लिए किया प्रोत्साहित

मूल्यांकन टीम के सदस्यों ने मेले में विभिन्न विषयों पर आधारित स्टालों में लगी सामग्रियां का जायजा लिया

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 6:29 PM

– बेहतर प्रदर्शन करने वाले पांच स्कूल के शिक्षकों का किया चयन प्रतापगंज. प्रखंड स्तरीय टीएलएम 2.0 मेला का सफल आयोजन गुरुवार को बीआरसी कार्यालय परिसर में किया गया. जिसमें कुल 30 स्कूलों के शिक्षक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न आयामों की लर्निंग सामग्री बना कर मूल्यांकन टीम के सामने प्रस्तुति दी. मेले का शुभारंभ जिला से प्रतिनियुक्त मूल्यांकन टीम में शामिल डाइट सुपौल के वायस प्रिंसिपल डॉ सुमित कुमार, प्रो डॉ सुबोध कुमार जिला साधनसेवी नन्द लाल पासवान सहित बीआरसी की ओर से मेला व्यवस्थापक नीतीश कुमार आदि ने फीता काटकर किया. टीएलएम मेले के उद्देश्य की चर्चा करते हुए डॉ सुमित कुमार ने कहा कि शिक्षकों को टीचिंग लर्निंग मेटेरियल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. जिसका लाभ बच्चे खेलकूद, शिक्षा की गतिविधियों और विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से सरलता से पढ़ाई को प्रैक्टली समझ सकते हैं. जिससे बच्चे स्कूलों में इस तरह के आयोजन का लाभ उठाकर कम समय में उत्साह के साथ उक्त विषयों को समझ जाते हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के समग्र ज्ञान से हीं बच्चे अपने भविष्य को संवारते हैं. इस मौके पर मूल्यांकन टीम के सदस्यों ने मेले में विभिन्न विषयों पर आधारित स्टालों में लगी सामग्रियां का जायजा लिया. साथ ही जिला मूल्यांकन टीम के सदस्यों ने शिक्षकों द्वारा प्रदर्शित मॉडलों का बारिकियों से अवलोकन कर अंक दिये. स्कूलों के शिक्षकों द्वारा विषयवार सामग्रियां की प्रस्तुति बेहतरीन होने के कारण मूल्यांकन टीम को भी बड़ी गंभीरता से अंक देने को मजबूर कर दिया. टीएलएम में शामिल 30 स्कूलों में बेहतरीन और ज्ञानवर्धक प्रदर्शन के लिए पांच स्कूलों के शिक्षकों का ही चयन किया गया. जिसमें अंशु प्रभा मिडिल स्कूल इटवा हिन्दी को श्वासन, पंपन और उत्सर्जन तंत्र, रीचा कुमारी प्लस-टू पब्लिक हाईस्कूल प्रतापगंज को सौरमंडल, अनिल कुमार विश्वास एसभीके प्लस-टू हाई स्कूल को श्वसन तंत्र, शिवनंदन कुमार भारती प्राथमिक स्कूल झंगडाही धूम्रपान निषेध और मिथुन कुमार मिडिल स्कूल मछहा को दांत मॉडल के बेहतरीन प्रदर्शन पर चयनित किया गया. व्यवस्थापक नीतीश कुमार ने बताया कि मेले में चयनित स्कूलों को जिलास्तर पर आयोजित होने वाले टीएलएम मेले में भाग लेने भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version