फीस जमा नहीं करने पर आग बबूला हुए शिक्षक, छात्र की बेरहमी से की पिटाई

प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 13 स्थित एक निजी संस्थान के शिक्षक ने एक छात्र की बेरहमी पिटाई कर दी

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 9:55 PM

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 13 स्थित एक निजी संस्थान के शिक्षक ने एक छात्र की बेरहमी पिटाई कर दी. जिससे छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सरायगढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी श्याम कुमार के पुत्र 07 वर्षीय गोलू कुमार उक्त संस्थान में निवास कर पढ़ाई करता था. स्कूल के फीस में विलंब होने के कारण सहायक शिक्षक ने बेरहमी से पीट कर छात्र को घायल कर दिया. घटना को लेकर छात्र के पिता श्याम कुमार ने भपटियाही थाना में एक आवेदन देकर कहा है कि उनके पुत्र गोलू कुमार को शिक्षक गोविंद कुमार ने स्कूल की फीस समय से नहीं मिलने के कारण डंडे से पीटकर घायल कर दिया. जिसका इलाज सीएचसी भपटियाही में कराया गया है. वहीं छात्र के गले से सोने के एक चकती भी शिक्षक द्वारा छीन लिया गया है. संस्थान के प्राचार्या शोभा कुमारी ने बताया कि उनके स्कूल के शिक्षक द्वारा गोलू कुमार को एक दो छड़ी ही मारी है. इधर भपटियाही थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले का जांच कराया गया है. स्कूल संचालक और सहायक शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version