छातापुर. शिक्षा सेवा से बर्खास्त शिक्षक व तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बंशीधर ब्रजवासी को मिली जीत ने शिक्षकों को उत्साह से भर दिया है. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह बुधवार को प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कटही पहुंचे. जहां शिक्षकों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया. इस अवसर पर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों के जायज हक के लिए आवाज बुलंद करने वाले दर्जनों शिक्षक नेताओं को नियम विरुद्ध निलंबित कर दिया या फिर बर्खास्त कर शिक्षकों की आवाज को दबाने की नाकाम कोशिश की गई. वह और ब्रजवासी एक साथ वर्ष 2023 में विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन की वजह से निलंबित हुए थे. 14 माह बाद वह निलंबन मुक्त हो गये. परंतु बंशीधर ब्रजवासी को शिक्षा विभाग के तानाशाह अधिकारियों ने सेवा से ही बर्खास्त कर दिया. तभी शिक्षकों ने ठान लिया था कि असंवैधानिक ढंग से शिक्षकों को तंग तबाह करने और अभिव्यक्ति की आजादी पर पाबंदी के खिलाफ शिक्षक तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बंशीधर ब्रजवासी को जीताकर सदन में भेजेंगे. आज बंशीधर ब्रजवासी तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव जीतकर विधान परिषद के सदस्य बन गए हैं. कहा कि शिक्षकों का जायज हक सेवा निरंतरता, ऐच्छिक स्थानांतरण, प्रौन्नति, पूर्ण वेतनमान और पुरानी पेंशन को लेकर आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर प्रखंड सचिव बिनोद कुमार यादव, उपाध्यक्ष उमेश पासवान, उप सचिव दिनबंधु सुमन, सुबोध यादव, चन्देश्वर ततमा, संजीव यादव, ललन भारती, रमेश कुमार रमण, वैद्यनाथ हिमांशु, पूजा कुमारी, नेहा चांद, दीपशिखा, अमित कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है