शिक्षिका के अनाथ हो चुके बच्चों से मिला शिक्षक संघ
सभी शिक्षकों से तत्काल अनाथ हो चुके बच्चों के खाते में आर्थिक सहयोग करने की अपील की
– सभी शिक्षकों को आर्थिक मदद के लिए आगे आने का किया आह्वान बलुआ बाजार. छातापुर प्रखंड के गांधीनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय टेंगरी की प्रधान शिक्षिका फूलकुमारी व उनके पति कृष्ण मोहन चौधरी का बीते दिन सुरसर नदी के समीप एनएच 27 पर सड़क दुर्घटना में मौत से आसपास के इलाकों में शोक व्याप्त है. वहीं सोमवार की शाम शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह सुपौल जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह भीमपुर स्थित उनके आवास पर पहुंचकर अनाथ हो चुके बच्चों के प्रति गहरी शोक संवेदना जताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विधाता द्वारा रचित विधान को बदल तो नहीं सकते. लेकिन मृतक के बच्चों को हर संभव सहयोग किया जाएगा. उन्होंने मौके पर मौजूद भीमपुर के शिक्षक अरविंद कुमार यादव, मनिबोध सिंह, जागेश्वर मंडल आदि शिक्षकों को मृत्यु उपरांत मिलने वाले सरकारी लाभ दिलवाने के लिए औपचारिकता को पूरा करवाने में मदद करने को लेकर निर्देशित किया. साथ ही सभी शिक्षकों से तत्काल अनाथ हो चुके बच्चों के खाते में आर्थिक सहयोग करने की अपील की. श्री सिंह ने दिवंगत शिक्षिका के नाबालिग पुत्र रितिक और पुत्री बेबी कुमारी के खाता नंबर 36446792491 व आईएफएससी कोड एसबीआईएन N0007114 पर सभी शिक्षकों को आर्थिक सहयोग कर अनाथ बच्चों को मदद करने के लिए आगे आने को कहा. प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि इस तरह की घटना को ध्यान में देखते हुए भविष्य में संघ आपात कोष का गठन कर जरूरतमंद शिक्षकों तक सहयोग पहुंचाने का कार्य करेगी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, प्रखंड सचिव विनोद कुमार यादव, प्रखंड संयोजक प्रकाश कुमार सुमन, जिला अनुशासन समिति उपाध्यक्ष गुणानंद सिंह, अरविंद यादव, मनिबोध सिंह, रमन कुमार, संजीव कुमार, मीना कुमारी, जागेश्वर मंडल, सुधीर कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है