एसडीएम से वार्ता उपरांत शिक्षक संघ का वेदना प्रदर्शन स्थगित

प्रखंड स्तरीय मांगों को पूरा करने हेतु संबंधित को निदेश दिया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 7:20 PM

त्रिवेणीगंज. कालबद्ध प्रोन्नति सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में जारी संघर्ष शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर त्रिवेणीगंज एसडीएम शंभुनाथ के कार्यालय वेश्म में हुई वार्ता उपरांत स्थगित कर दिया गया है. शिक्षक संघ विगत एक माह से जिला शिक्षा कार्यालय की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री के आगमन पर वेदना प्रदर्शन की घोषणा कर चुके थे. तदुपरांत जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों से वार्ता कर सभी समस्याओं को जायज मानते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को अविलंब समाधान करने का निदेश दिया है. तत्क्षण हुस्न आरा, प्राथमिक विद्यालय मकतब त्रिवेणीगंज के सात साल से लंबित बकाया वेतन भुगतान करने का आदेश दिया है. वर्षों से वेतन विसंगति में सुधार की मांग कर रहे पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों को वेतन विसंगति में सुधार का पत्र जारी कर दिया गया है. प्रखंड स्तरीय मांगों को पूरा करने हेतु संबंधित को निदेश दिया गया है. इस बाबत कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि एडीएम, एसडीएम त्रिवेणीगंज, एसडीएम निर्मली, डीपीओ स्थापना के साथ सकारात्मक वार्ता उपरांत मुख्यमंत्री के समक्ष वेदना प्रदर्शन के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. वार्ता में जिला संरक्षक सुनील कुमार यादव, अनिल कुमार, प्रभात कुमार, सुनील कुमार सिंह, गुणानंद सिंह, हरेंद्र कर्ण, गजेंद्र कुमार, मिथिलेश कुमार, रजाऊर रहमान, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, सुशील कुमार रजक, चंदन कुमार, मुकेश कुमार सिंह, रंजीत कुमार उरांव, चंदेश्वरी साह आदि मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version