जिला शिक्षा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ शिक्षक करेंगे वेदना प्रदर्शन

जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा दो साल बीत जाने के बाद भी इस दिशा में कोई पहल नहीं हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 5:57 PM
an image

जदिया. कालबद्ध (स्नातक वेतन) प्रौन्नति, पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन विसंगति में सुधार, सक्षमता पास शारीरिक शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान, सभी प्रकार के बकाया वेतन सहित अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई त्रिवेणीगंज पूर्वी की बैठक गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय कोरियापट्टी में सम्पन्न हुआ. बैठक में जिला शिक्षा कार्यालय के तानाशाही और मनमानी रवैया के खिलाफ माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष वेदना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि कालबद्ध प्रोन्नति को लेकर शिक्षक नियमावली 2020 के आलोक में अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग के पत्रांक 111/C, दिनांक-18/05/2022 द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया था, लेकिन जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा दो साल बीत जाने के बाद भी इस दिशा में कोई पहल नहीं करना उनके मनमानी और तानाशाही को प्रदर्शित करता है. कहा कि जिला शिक्षा कार्यालय सुपौल द्वारा अनावश्यक रूप से समस्याओं को लटकाकर शिक्षकों को आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना दुर्भाग्यपूर्ण है. जिला प्रतिनिधि मो जहांगीर, संजीव कुमार यादव और मिथिलेश कुमार ने कहा कि बकाया वेतन भुगतान में पिक एंड चूज की नीति अपनाई जाती है. जो रिश्वत देते हैं, उनका भुगतान कर दिया जाता है, जो नहीं देते हैं, उनका बिल खो जाता है. मरगूब आलम, रंजीत कुमार सिंह, सुशील रजक ने कहा कि विभागीय आदेश के बाद भी पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन विसंगति में अभी तक सुधार नहीं किया गया है. वहीं शिक्षकों ने साफ कहा है कि जिला शिक्षा कार्यालय की मनमानी, स्वेच्छाचारिता, तानाशाही, लापरवाही और भ्रष्टाचार को उजागर कर जिला शिक्षा कार्यालय की व्यवस्था को ठीक करने के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष वेदना प्रदर्शन किया जाएगा. मौके पर संजीव कुमार यादव, रंजीत उरांव, गंगाराम, सुरेन्द्र कुमार यादव,मो अतीक रहमान,मो जाहिद हुसैन, जयकुमार यादव,बीबी सलमा खातून, अंजना कुमारी, सुलेखा देवी, मदनमोहन सिंह, शिवानंद मंडल, सुरेन्द्र कुमार रजक, सुरेन्द्र कुमार मेहता, किशोर यादव,महीन्द्र कुमार,फुलेन्दर ठाकुर, महमूद आलम,चन्दन पासवान,मो कलिमउद्दीन, उमेश राम सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version