स्कूली बच्चों को दी गयी जल की महत्ता व उपयोगिता की जानकारी
वर्षा के पानी को संचित करने सहित अन्य जानकारियां दी गई
राघोपुर जल एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय सतकोदरिया में वरीय शिक्षक विवेकानंद कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार, रंजीत चौधरी, खुशबू कुमारी, किरण कुमारी, चंदना कुमारी आदि द्वारा ईको क्लब के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गयी. इस दौरान शिक्षक रंजीत चौधरी ने पर्यावरण संरक्षण, संजय कुमार ने जल संरक्षण के बारे में बताया. साथ ही बैग लैश शनिवार के तहत बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार का गतिविधि भी आयोजित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते वरीय शिक्षक विवेकानंद कुमार के द्वारा जल की महत्ता, उपयोगिता आदि की जानकारी दी गयी. साथ ही जल को आवश्यकता अनुसार ही खर्च करने, वर्षा के पानी को संचित करने सहित अन्य जानकारियां दी गई. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें जल के स्रोत नदी, तालाब, पोखर आदि को स्वच्छ रखना चाहिए. वायु प्रदूषण को रोकने के लिए अत्यधिक पेड़-पौधों को लगाने की आवश्यकता है. इसलिए हमें अपने जीवन काल में अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल भी करनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है