– शव मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम छातापुर. थाना क्षेत्र के खूंटी गांव में मंगलवार की शाम तालाब में भैंस को पानी पिलाने गयी एक किशोरी फिसलकर डूब गयी. बुधवार की सुबह किशोरी का शव बरामद कर लिया गया. मृतका की पहचान लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत वार्ड संख्या 07 निवासी दुलारचंद यादव की 15 वर्षीया पुत्री कल्पना उर्फ करिश्मा कुमारी के रूप में की गयी. शव बरामदगी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए उसे सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. जानकारी अनुसार करिश्मा अन्य दिनों की तरह भैंस को तालाब में पानी पिलाने गयी थी. जहां वह भैंस के ऊपर से फिसलकर गहरे पानी में चली गयी. आस पास मौजूद लोगों ने किशोरी को डूबते देख शोर मचाया. जहां जुटे ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दी. सूचना के तत्काल बाद बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. तत्पश्चात बीडीओ द्वारा शव खोज निकालने के लिए एनडीआरएफ को सूचना दी गयी. हालांकि स्थानीय गोताखोरों ने रात में ही तालाब में शव खोजने का प्रयास किया. लेकिन भारी मशक्कत के बाद भी शव की बरामदगी नहीं हो पायी. बुधवार की सुबह एनडीआरएफ टीम के पहुंचने से पूर्व ही चकला निवासी गोताखोर शंभू मुखिया ने आखिरकार तालाब के अंदर कीचड़ में फंसे शव को ढूंढकर बाहर निकाल लिया. शव मिलने के बाद परिजनों के बीच चीख पुकार मच गयी. मृतका की मां अनिता देवी व भाई, बहन सहित अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना है. जानकारी के बाद पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार यादव, राजद नेता डॉ विपीन कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना पर दुख जताते पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया. थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है