धिमरा नदी में डूबने से किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

घटना को लेकर भपटियाही थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 9:02 PM

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के मुरली पंचायत के वार्ड नंबर 06 में मंगलवार की दोपहर धिमरा नदी में डूबने से रविशंकर सिंह के 15 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत कुमार की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक इंद्रजीत कुमार गांव के अन्य बच्चों के साथ धीमराधार में नहाने के लिए गया था. नहाने के क्रम में उसका पैर गहरे पानी में चला गया. जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर परिजन सहित स्थानीय लोगों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद मृतक किशोर को धीमराधार से बाहर निकाल कर सीएचसी सरायगढ़ भपटियाही लाया गया. डॉ मयंक रंजन ने इंद्रजीत कुमार को मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरली में पढ़ाई करता था . इस बार वह मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास हुआ था. मृतक दो भाई और एक बहन था. जिसमें मृतक सबसे बड़ा था. घटना को लेकर मृतक के माता ललिता देवी, पिता रविशंकर सिंह सहित अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है. घटना को लेकर भपटियाही थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version