सुपौल. जिले में नवरात्रा की तैयारी धीरे-धीरे चल रही है. शहर के विभिन्न पूजा स्थलों पर मूर्तियां बनाने और पंडाल बनाने का कार्य कलाकारों द्वारा किया जा रहा है. विद्युत विभाग ने पूजा पंडाल, लाइटिंग व सजावट के लिए बिजली उपयोग करने हेतु कनेक्शन लेना अनिवार्य कर दिया है. विभाग ने पूजा पंडाल में बिजली का उपयोग करने के लिए पूजा समिति को कनेक्शन लेने की बात कही है. बिना कनेक्शन लिए बिजली का इस्तेमाल करते पकड़े जाने पर कार्रवाई की बात कही है. इसके लिए पूजा समितियों को अस्थायी कनेक्शन के लिए आवेदन देना होगा. ताकि जांच पड़ताल कर कनेक्शन दिया जा सके. विभाग द्वारा इसके लिए शुल्क दर भी तक किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है