Loading election data...

आतंकवाद राष्ट्र के विकास में बहुत बड़ा बाधक : प्राचार्य

आतंकवाद का मानव जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव को अवगत कराने के लिए प्रत्येक वर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोध दिवस मनाया जाता है

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 3:38 PM

त्रिवेणीगंज.

राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इकाई अनूपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज के तत्वावधान में सोमवार को आतंकवाद विरोध दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जयदेव प्रसाद यादव की अध्यक्षता में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सह जिला नोडल पदाधिकारी प्रो विद्यानंद यादव द्वारा जागरूकता हेतु संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संगोष्ठी को संबोधित करते प्राचार्य ने कहा कि आतंकवाद राष्ट्र के विकास में बहुत बड़ा बाधक है. आतंकवाद का मानव जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव को अवगत कराने के लिए प्रत्येक वर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोध दिवस मनाया जाता है. यह दिन लोगों को आतंक जैसे असामाजिक कृत्य के प्रति जागरूक करता है. आतंकवाद से समाज का विकास अवरुद्ध होता है. आतंक के प्रति सजग होकर लोगों को आतंकवाद को शांति से इसे दूर करना चाहिए. वहीं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो विद्यानंद यादव ने कहा कि हमारे देश में विभिन्न जाति धर्म संप्रदाय के लोग निवास करते हैं. कई कारणों से लोगों के बीच विषमता उत्पन्न होता है. जिससे आतंक पनपता है. आतंकवादी का कोई धर्म और संप्रदाय नहीं होता है. यह एक विकृत मानसिकता का भयावह रूप है. जिससे राष्ट्र का विकास अवरुद्ध होता है. वर्तमान आतंकवाद विरोध दिवस 2024 का थीम शांति और मानवता का संदेश फैला कर आतंक को प्रेम से दूर करना रखा गया है. समाज के विकास के लिए आतंक के प्रति सजग रहना आवश्यक है. स्वयंसेवक रोशन भगत और यशिका ने भी आतंकवाद के विरोध में अपना मंतव्य प्रकट किया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो अरुण कुमार, प्रो सूर्य नारायण यादव, प्रो कमल किशोर यादव, बलदेव प्रसाद यादव, बिट्टू कुमार, दिलीप दिवाकर, गगन कुमार, दिग्दर्शन, मनोज कुमार, अशोक कुमार, रोशन राज, शिल्पी ज्योति, शानू शर्मा, रंभा कुमारी, रूपम कुमारी, प्रियंका कुमारी, खुशबू कुमारी, चांदनी कुमारी, पुष्पा रानी, स्मृति आंचल, मुन्नी कुमारी, सुमन कुमारी, आयुषी कुमारी, रूपेश कुमार, सिमरन कुमारी, प्रियांशु कुमारी, रुबी कुमारी, काजल कुमारी, आरती कुमारी, शिव कुमार, आरती कुमारी, रविता कुमारी, खुशबू कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version