एक माह पूर्व बनाये गये एप्रोच पथ होने लगा जर्जर
नगर पंचायत निर्मली में तिलयुगा नदी पर लगभग 10 करोड़ की लागत से एक महीना पहले बनकर तैयार आरसीसी पुल के एप्रोच व कालीकरण सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का मामला उजागर हुआ है
निर्मली.
नगर पंचायत निर्मली में तिलयुगा नदी पर लगभग 10 करोड़ की लागत से एक महीना पहले बनकर तैयार आरसीसी पुल के एप्रोच व कालीकरण सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का मामला उजागर हुआ है. लोगों ने बताया कि पुल के एप्रोच से मिट्टी धंसने लगी है और कालीकरण सड़क में लंबी-लंबी दूरी तक दरार पड़ गई है. इसे लेकर लोगों में नाराजगी है. बताया कि तिलयुगा नदी पर लगभग 10 करोड़ की लागत से एक महीना पहले बनकर तैयार आरसीसी पुल के एप्रोच व कालीकरण सड़क निर्माण हुआ है. पुल के एप्रोच से मिट्टी धंसने लगी है इतना ही नहीं कालीकरण सड़क में लंबी-लंबी दूरी तक दरार पड़ गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है