हरेराम-हरेराम की प्रस्तुति से माहौल हुआ भक्तिमय
11 जनवरी को संकीर्तन का समापन किया जायेगा
सुपौल. महावीर मंदिर परिसर में आयोजित संकीर्तन आगामी 11 जनवरी तक चलेगा. कीर्तन मंडलियों द्वारा विभिन्न राग व लययुक्त तरीके से किये जा रहे हरेराम – हरेराम की प्रस्तुति से आस पास का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. आयोजन समिति द्वारा मंदिर सहित परिसर का आकर्षक तरीके से सजावट किया गया है. जानकारी देते आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि अष्टयाम संकीर्तन के दौरान स्थानीय कीर्तन मंडली सहित आस पास के क्षेत्रों से कई संकीर्तन मंडलियों द्वारा रामधुनी की प्रस्तुति दी जा रही है. वहीं मंदिर के पुजारी ने बताया कि अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष भी संकीर्तन का कार्य कराया जा रहा है. बताया कि 11 जनवरी को संकीर्तन का समापन किया जायेगा. साथ ही समापन के मौके पर आयोजन समिति द्वारा भव्य आरती का आयोजन किया जायेगा. कहा कि भगवान महावीर का कार्य सहजता व सुलभता के साथ संपन्न हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है