14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूबी हुई दो बच्चियों में से एक का शव मिला

इटहरी गांव के पास से नदी में लापता राजा राम मंडल की 10 वर्षीया पुत्री लक्ष्मी कुमारी का शव रविवार की शाम बरामद किया गया.

सरायगढ़. कोसी नदी के किनारे से इटहरी गांव के पास से नदी में लापता राजा राम मंडल की 10 वर्षीया पुत्री लक्ष्मी कुमारी का शव रविवार की शाम बरामद किया गया. ग्रामीणों की सूचना पर भपटियाही थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ़ पंचायत के झाझा गांव के वार्ड 06 निवासी राजा राम मंडल की 10 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी और सूर्य नारायण मंडल की 11 वर्षीया पुत्री अंशु कुमारी शुक्रवार की शाम कोसी नदी में पूर्वी सुरक्षा गाइड बांध के समीप नहाने गयी थीं, जो लापता हो गयी थीं. दो दिनों से एनडीआरएफ टीम और सरकारी स्तर पर गोताखोरों द्वारा दोनों बच्चियों की खोजबीन की जा रही थी. थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि बरामद शव को पोस्टमार्टम बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. सीओ धीरज कुमार ने बताया कि दो बालिकाओं के कोसी नदी में लापता होने की सूचना के बाद से ही दो दिनों से एनडीआरएफ और गोताखोर की मदद से कोसी नदी में सर्च अभियान चलाया गया. रविवार की शाम लापता एक बालिका का शव बरामद हुआ है. कागजी प्रक्रिया के बाद परिजनों को मुआवजा प्रदान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें