त्रिवेणीगंज. कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को सुपौल जिला कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से किया गया. उद्घाटन राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने किया. सम्मेलन की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रो विमल कुमार यादव ने की. इस अवसर पर रंजीत रंजन ने प्रखंड कांग्रेस कमेटी के नए भवन का शिलान्यास और नए चहारदीवारी का भूमिपूजन किया. सम्मेलन की शुरुआत राज्यसभा सांसद समेत अन्य नेताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि त्रिवेणीगंज में हम लोग कांग्रेस कार्यालय में बैठे हुए हैं. आज हमलोगों के लिए बहुत ही गौरवपूर्ण क्षण है. जिले भर में कांग्रेस कार्यालय की जो भी जमीन है उसे पर भी अपना एक नया भवन हो. जो व्यवस्थित नहीं है उसको व्यवस्थित करना है. वर्तमान में देश के हालात बहुत खराब है. बेरोजगारी, महंगाई से लोग त्रस्त हैं. किसान त्रस्त हैं. हमलोगों ने बहुत सारे आर्थिक निर्णय प्रस्ताव में लिए हैं. सामाजिक प्रस्ताव पारित किए हैं. बीपीएससी के छात्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं. उन पर लाठियां चल रही है. उन्हें घसीटा जा रहा है यह बहुत ही दुखद है. यह साफ दर्शाता है कि जिस तरह सदन में पिछले सत्र में बहुत सारे मुद्दे थे. संविधान की रक्षा, मणिपुर का मुद्दा, बेरोजगारी और संभल का मुद्दा था. उसके बाद केंद्रीय होम मिनिस्टर द्वारा बाबा साहेब का अपमान का मुद्दा था. किसी भी मुद्दे पर हम लोगों ने सदन को चलने नहीं दिया. यह दर्शाता है कि एक तानाशाह की तरह सरकार चलाते हैं. कांग्रेस हमेशा से संविधान की रक्षा के लिए देश को साथ लेकर चलने के लिए किसान, महिला, युवाओं की तरक्की के लिए काम करती रही है. जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जिसमें जो हुनर हो उन्हें वही काम करनी चाहिए. मौके पर युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी ने कहा कि कोसी का इलाका सदा कांग्रेसियों का गढ़ रहा है. पार्टी का राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व कार्यकर्ताओं का मान सम्मान को बढ़ाने के लिए समुचित अवसर और प्रतिनिधित्व प्रदान करें. कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष प्रो विमल यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछले कई दशकों से समाज के पिछड़े वंचित पीड़ित और शोषित वर्गों विभिन्न जातियों के हक और अधिकार के लिए सबसे अधिक मुखरता के साथ आवाज उठाती रही है. सम्मेलन में प्रो रमेश कुमार ने राजनीतिक प्रस्ताव पढ़ा. जिसका समर्थन जितेंद्र झा ने किया. इस मौके पर राज्यसभा सांसद ने अन्य दलों से आए भूपेंद्र नारायण यादव, सूरत नारायण, संजय कुमार, पवन कुमार, शंभु नारायण यादव, अरुणाभ, गुलशन कुमार मंडल को पार्टी का प्रतीक चिन्ह ओढ़ाकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाया. सम्मेलन को प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कौशल यादव, जमील अहमद, उपेन्द्र राम, अब्दुल कैश, महेश पांड्य, सगीर आलम, सम्राट केशरी जैना, अमरदीप कुमार, चुनचुन कुमार आदि लोगों ने संबोधित किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है