20.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माणाधीन बाईपास रेल लाइन का अधिकारियों ने लिया जायजा

निर्माणाधीन नई बाईपास रेल लाइन का मंगलवार को रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया

बलुआ बाजार. ललितग्राम रेलवे स्टेशन के समीप गैंडा नदी से छातापुर हाल्ट तक निर्माणाधीन नई बाईपास रेल लाइन का मंगलवार को रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया. टीम में सीएओ रामजन्म, सीई कंस्ट्रक्शन आरएन राय, सीएसटी कंस्ट्रक्शन पीके सुमन, सीईई एके शर्मा, डिप्टी सी नंद लाल यादव, डिप्टी सीईई अमित कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर अमितेश कुमार शामिल थे. इस दौरान टीम ने युद्ध स्तर पर हो रहे कार्य की गहनता से जांच की. साथ ही संबंधित निर्माण कार्य एजेंसी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. जानकारी अनुसार जगह-जगह अतिक्रमण होने से लगभग दो महीना से निर्माण कार्य बाधित था. कार्य में अतिक्रमण से अवरुद्ध होने की सूचना के उपरांत रेलवे प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्य का जायजा लिया. लेकिन जिला प्रशासन व सीओ द्वारा अतिक्रमण मुक्त नहीं किए जाने को लेकर अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की. इस बाबत एसएसई अमितेश कुमार ने बताया कि रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी द्वारा निर्माणधीन बाईपास रेलवे लाइन कार्य का जायजा लिया गया है. बाईपास रेलवे निर्माण के बीच में कुछ जगहों पर अतिक्रमण है. बताया कि अतिक्रमण को हटाने के लिए डीएम व स्टेट ऑथोरिटी को बोला गया है. भविष्य में राजधानी व सुपरफास्ट जैसे एक्सप्रेस ट्रेनों को इसी रुट होकर चलाये जाने की योजना है. कार्य को गुणवत्तापूर्ण करने के लिए एजेंसी को आवश्यक निर्देश दिया गया है. कार्य में तेजी लाने को कहा गया है. मौके पर मनोज कुमार, साइड इंचार्ज सोनू कुमार, अभियंता किशोर कुमार, सुपरवाइजर बिट्टू कुमार, लेवर मैथ धोनी कुमार, रामचरण पंडित, बिल्डिंग संवेदक महेश कुमार, पुल संवेदक राजू कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें