ग्रामीण इलाकों में सड़कों की स्थिति दयनीय
सड़कों पर जल जमाव से बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं
रतनपुर. बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सड़कों की स्थिति दयनीय बनी हुई है. प्रखंड क्षेत्र के मोदी ग्राम, फतेहपुर, शैलेशपुर, सहेवान, बैजनाथपुर, पिपराही, लालमनपट्टी आदि गांवों में सड़क दयनीय है. सड़कों पर जल जमाव से बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. बैजनाथपुर गांव निवासी राजेश राम ने कहा कि ग्रामीण सड़कों की स्थिति दयनीय है. लंबे समय से सड़क पर काम नहीं हो रहा. है. लालमनपट्टी निवासी राज कुमार झा ने कहा कि सड़क गड्ढे में है या गड्ढे में सड़क है, यह कह पाना मुश्किल है. फतेहपुर निवासी उपेंद्र पासवान ने कहा कि फतेहपुर के लिए काफी जद्दोजहद के बाद सड़क बनी. लेकिन सड़क चलने लायक नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है