– पैसे के अभाव में नहीं हो रहा समुचित इलाज छातापुर. मुख्यालय पंचायत वार्ड संख्या 10 में मंगलवार की सुबह हुई हिंसक मारपीट में जख्मी महिला आईजीआईएमएस पटना में जिंदगी से जूझ रही है. अस्पताल प्रबंधन सर्जरी के लिए परिजनों से पहले राशि जमा करने की बात कह रहे हैं. परंतु आर्थिक विपन्नता के कारण परिजन मांगी गई राशि जमा करने से लाचार हैं. नतीजा है कि अस्पताल के बेड पर पड़ी जख्मी महिला की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. महिला के पति रामलखन पासवान की मानें तो उनके भतीजे अजय उर्फ तूफान द्वारा उनकी पत्नी 40 वर्षिया रूपम देवी के सिर पर डंडा प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. नाक व मुंह से रक्तस्राव होने के कारण सीएचसी छातापुर से सदर अस्पताल सुपौल फिर सदर अस्पताल से आईजीआईएमएस पटना रेफर किया गया था. मंगलवार को ही उन्होंने पत्नी को भर्ती कराया. जहां समुचित उपचार के लिए पैसे का अभाव बाधक बना हुआ है. हमला करने वाले भतीजे के परिजन ने इलाज में सहयोग का भरोसा दिलाया था. परंतु वह भी अब मुंह फेरने लगे हैं. बताया कि छातापुर के विधायक सह मंत्री से दूरभाष से बात करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. ताकि पत्नी के उपचार में मदद मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है