मृतका के पिता ने एसडीपीओ से लगायी न्याय की गुहार, आरोपित की गिरफ्तारी की मांग
अभियुक्त गांव में खुलेआम घूम रहे हैं
छातापुर. राजेश्वरी थाना क्षेत्र के बैरिया में महिला की गला दबाकर हुई हत्या का मामला अब त्रिवेणीगंज एसडीपीओ के समक्ष पहुंच गया है. मृतका सिंकु देवी के दोनों बच्चों के साथ त्रिवेणीगंज पहुंचे मायके वालों ने एसडीपीओ से न्याय की गुहार लगाई है. मृतका के पिता मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के साहूगढ़ कारू टोला निवासी मदन मुखिया ने एसडीपीओ को आवेदन देकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया है. साथ ही थाना पुलिस पर कई आरोप लगाये गए हैं. आवेदन के अनुसार उन्हे आशंका है कि थाना पुलिस अभियुक्तों के प्रभाव में आ गई है. जिसके कारण पुलिस के द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं कि जा रही. नतीजा है कि अभियुक्त गण गांव में खुलेआम घूम रहा है. मृतका के पिता ने एसडीपीओ से अपने स्तर से थानाध्यक्ष को अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी करने का आदेश देने तथा कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. बताया है कि दामाद मुकेश मुखिया ने अपने भौजाई मसोमात रेखा देवी व अन्य के बहकावे में उनकी पुत्री की हत्या की है. हत्या का कारण पांच लाख रुपये दहेज की मांग करना है.
कहते हैं एसडीपीओ
त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार ने बताया कि अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है. साथ ही घटना के उद्भेदन के लिए तेज गति से अनुसंधान के निर्देश भी दिए गए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है