युवा कांग्रेस सुपौल द्वारा ‘यंग इंडिया बोल’ के पांचवें संस्करण का किया गया आयोजन

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष चुनचुन कुमार ने की

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 7:27 PM

त्रिवेणीगंज. मुख्यालय स्थित प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रीय युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘यंग इंडिया बोल’ के 05 वें संस्करण की शुरुआत युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में की गई. इस अवसर पर युवा कांग्रेस सुपौल इकाई के द्वारा शनिवार को प्रवक्ताओं के चयन हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष चुनचुन कुमार ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश महासचिव सह सुपौल जिला प्रभारी मृणाल कामेश उपस्थित रहे. उन्होंने अपने संबोधन में युवा कांग्रेस के इस पहल की सराहना की और युवाओं को अपनी आवाज बुलंद करने के लिए प्रेरित किया. कहा कि यंग इंडिया बोल’ न केवल युवाओं को अपनी बात कहने का मौका देता है, बल्कि उन्हें समाज और देश के विकास में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित भी करता है. प्रखंड कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष कौशल कुमार ने कहा कि यॉन्ग इंडिया बोल युवाओं के लिए अपनी ख्याति प्रस्तुत करने का एक सुनहरा अवसर है. इस मौके पर युवा कांग्रेस सहरसा के उपाध्यक्ष मंशु, विवेक केजरीवाल, मयंक अग्रवाल, अंकित झा, समरेश, गुलाबचंद साह, चंदन, छोटू, राहुल, विशम्बर एवं युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version