कबड्डी खेल रही छात्रा ईंट पर गिर कर हुई बेहोश
घायल छात्रा का प्राथमिक उपचार सीएससी प्रतापगंज में किया गया
प्रतापगंज. प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर की छात्रा खेलने के दौरान ईंट पर गिरकर बेहोश हो गयी. घायल छात्रा का प्राथमिक उपचार सीएससी प्रतापगंज में किया गया. बताया जाता है कि विभागीय आदेशानुसार 02 जनवरी से 9 जनवरी तक स्कूलों में खेल सप्ताह के रूप में मनाया जाना है. जिसको लेकर उमवि गोविंदपुर कक्षा 09 की छात्रा पूर्णिमा कुमारी अपने अन्य सहेलियों के साथ स्कूल ग्राउंड में कबड्डी खेल का अभ्यास कर रही थी. खेल के दौरान पूर्णिमा ग्राउंड में रखे ईंट से टकरा कर बेहोश हो गयी. बेहोश होने के बाद उपस्थित शिक्षक व छात्राओं ने पानी का छींटा मार कर लड़की को होश में लाने की कोशिश किया. डॉ मैंतुलहा ने बताया कि छात्रा के सिर में चोट लगने के कारण बेहोश हुई थी. बेहतर इलाज के लिए छात्रा को सिटी स्कैन के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं शिक्षकों ने बताया कि खेल मैदान निर्माणाधीन होने के कारण जगह जगह ईंट, बालू व गिट्टी आदि रखा हुआ है. खेल के दौरान छात्रा ईंट से टकरा गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है